अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन !
हरिद्वार 10 अक्टूबर 2025
सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा को विभागीय दल के साथ छापेमारी के निर्देश दिए।



जनपद व तहसील हरिद्वार के ग्राम विशनपुर कुण्डी में अवैध भण्डारण की दूरभाष पर प्राप्त मौखिक शिकायत के क्रम में ग्राम विशनपुर कुण्डी स्थित मै० तिरूपति ग्रामोद्योग संस्थान के पक्ष में स्वीकृत रिटेल भण्डारण का विभागीय दल द्वारा जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा के नेतृत्व में आज शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मै० तिरूपति ग्रामोद्योग संस्थान के रिटेल भण्डारण को मौके पर सीज करते हुए ई-रवन्ना पोर्टल अस्थायी रूप से निलम्बित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवम् भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही जारी रहेगी और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking