अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन में उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह ने की शिरकत
हरिद्वार
आज उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गवर्नर सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह हरिद्वार के दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने सुरतगिरी बंगला आश्रम में चल रहे अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में पूरे देश के अलग अलग 14 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे वेद और सनातन संस्कृति के स्कॉलर के सामने बड़ी चुनौती यह कि किस तरह से वेद और सनातन संस्कृति के ज्ञान को तकनीक से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम तभी सार्थक होंगे जब इसको लेकर चिंतन मंथन होगा।