हरिद्वार
एसएसपी का कड़क नेतृत्व नशा तस्करों पर पड़ा रहा भारी
नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार
सिटी पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही, नशा तस्कर को भेजा जेल
52.08 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों को दबोचने में लगातार सफलता हासिल कर रही है।
इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा बाइक से स्मैक की तस्करी करते हुए नशा तस्कर शहजाद को 52.08 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू के साथ तुलसी चौक के पास बने पार्क के पास से दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
शहजाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरौड्डा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र-48 वर्ष
बरामदगी–
1- 52.08 ग्राम स्मैक
2- इलैक्ट्रानिक तराजू
3- तस्करी में प्रयुक्त बाइक
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 आनन्द मेहरा
2- का0 जसवीर 3- का0 रमेश चौहान 4- हे0का0 राजवर्धन ANTF 5- का0 सत्येन्द्र ANTF