प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन में उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। “यमुना मैया की जय” के नारे से उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की और दिल्ली के लोगों की उत्साह और विजय की भावना की सराहना की।
मोदी ने दिल्ली को “आप-दा से मुक्त” कराने की बात कही, जिसका संदर्भ आम आदमी पार्टी से हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों ने दिल खोलकर प्यार दिया और इसके लिए उन्होंने दिल्लीवालों को नमन किया।