सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में हदें पार कर रहे युवा,समाज में गलत संदेश देने की मिली सजा, 02 युवती सहित 05 को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में आजकल युवा जानलेवा स्टंट के साथ साथ अश्लील कंटेंट तैयार कर समाज को गलत संदेश देते दिख रहे हैं।

ऐसे लोगों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रचलित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत कलियर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 02 युवतियों सहित कुल 05 लोगों को हिरासत लेकर मर्यादा का पाठ पढ़ाया गया।


कुछ युवक युवतियों द्वारा गंगनहर में एक दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डालने व अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाने की सूचना मिलने पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 02 युवती व 05 युवकों को हिरासत लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।


आरोपी अच्छे लाइक व ज्यादा व्यूज आने व कम समय में ज्यादा फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में अश्लील कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। ऐसे युवक युवतियों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *