अगले 03 घंटों मे ( येल्लो अलर्ट दिनांक 22/08/2025, 10:10 PM बजे से 23/08/ 2025, 01:10 AM बजे तक ) जनपद– नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोडा, चंपावत, हरिद्वार, चमोली, देहरादून, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, में अलग-अलग स्थानों पर यथा– जानकी चट्टी, पुरोला, केदारनाथ, चिन्यालीसौड़, डोईवाला, लक्सर, भगवानपुर, मसूरी तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे बिजली चमकने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है/मध्यम से भारी बारिश/तेज बारिश होने की संभावना है।
2025-08-22