चारधाम यात्रा से पहले ट्रेवल्स ओर होटल व्यवसायियों को सता रही चिंता हरिद्वार
मई माह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसमें आने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर हरिद्वार के होटल और ट्रेवल्स व्यवसाइयों में प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक रूप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कराए जाने और पिछले वर्ष यात्रा बार बार बाधित होने के अनुभव के कारण इस बार भी यात्रा ओर अपने व्यवसाय को लेकर चिंता होने लगी है, जिसको लेकर आज हरिद्वार के ट्रेवल्स ओर होटल व्यवसाइयों ने बैठक कर सरकार से मांग की है कि आने वाली चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन को सरल किया जाए और चारधाम यात्रा के सुचारू रूप से संचालन के लिए चारधाम प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को चारधाम की यात्रा के लिए अपनी ओर से सुविधाएं बढ़ानी चाहिए जिसमें सरकार को यात्रा पर सरकारी वाहनों के साथ साथ सरकारी आवासों को चालू किया जाना चाहिए ताकि गरीब तबके के यात्री भी चारधाम यात्रा कर सके। उनका कहना है कि जिस प्रकार पिछले वर्ष चारधाम यात्रा को बार बार रोका गया जिस कारण चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री कहि ओर चले गए जिस कारण होटल और ट्रेवल्स व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा था, जबकि कहि से भी यह सूचना नही मिली थी कि पिछले वर्ष आने वाले यात्रियों को रहने खाने की कोई परेशानी हुई हो।