पुलिस ने किया शिवालिकनगर में हुई लूट का पर्दाफाश
मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार
प्रॉपर्टी के धंधे में हुए नुकसान को पूरा करने के लिए मुख्य आरोपी ने रची थी लूट की साजिश
हरिद्वार, 31 अगस्त। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांगर्तत शिवालिक नगर में दिन दहाड़े घर में घुसकर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस व सीआईयू टीम ने वारदात के मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी के धधे में कर्ज में डूबने पर मुख्य आरोपी ने साथीयों के साथ मिलकर लूट का तानाबाना बुना था। पुलिस के अनुसार आरोपी व पीड़ित के बीच एक प्रापर्टी का सौदा हुआ था। जिसमें आरोपी को एडवांस के रूप में 10 लाख रूपए की रकम दे चुका था। लेकिन समयावधि पूरी होने और बकाया नहीं दे पाने पर पीड़ित ने सौदा कैंसिल कर दिया था। आरोपी ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैन, अंगूठी, एक चाकू, 3 लाख रूपये की नगदी, 3 तमंचे व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है।

मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 26 अगस्त की सवेरे शिवालिक नगर स्थित भेल से रिटायर एवं प्रापर्टी कारोबारी चौधरी गुलबीर सिंह के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर कारोबारी की बेटी मोना चौधरी को आतंकित कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मुकद्मा दर्ज करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस एवं सीआईयू टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ सुरागरसी करते हुए रविवार की सवेरे मुखबिर की सूचना पर सुमननगर गली नं.3 स्थित एक झोपडी से घटना के मास्टरमाइंड अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न.4 को नये पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चैन व एक अवैध चाकू बरामद कर लिया।
पूछताछ में आरोपी अजीत ने बताया वह प्रापर्टी खरीदने बेचने का काम करता है। उसने 4 वर्ष पहले चौधरी गुलबीर सिंह से एक जमीन 67 लाख रुपये में ली थी। जिसका एग्रीमेन्ट कराने के बाद 10 लाख रूपए बयाना दिया था। करार के मुताबिक 4 से 6 महीने मे जमीन के पूरे पैसे चौधरी गुलबीर सिंह को लौटाने थे। परन्तु समय पर जमीन नहीं विकवा पाने पर चौधरी गुलबीर सिंह जमीन वापस ले ली थी और बयाने के तौर पर दिए 10 लाख वापस नही किये थे। उसने कई बार पैसे मांगे थे लेकिन उन्होने वापस नही किय। इसी बात से वह काफी नाराज था। अजीत ने बताया कि उसकी जान पहचान लूट व मर्डर के मामलों में कई बार जेल जा चुके सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से पिछले 18-19 सालो से है। सोमपाल उर्फ छोटू उसके पूरे परिवार को जानता है और उसका घर पर भी आना जाना है। सोमपाल को भी उस पर लगे केस लडने के लिए पैसो की जरुरत थी। इसलिए उसने सोमपाल के साथ चौधरी गुलबीर सिंह को लूटने की योजना बनाई। सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर साथ देने के लिए तैयार किया। अजीत ने बताया कि उसने सोमपाल उर्फ छोटू को जानकारी दी कि चौधरी गुलबीर के घर में काफी मात्रा मे नकद पैसा व गहने हैं। यदि पैसे व गहने लूट लिए जाय तो हमारा कर्जा दूर हो जायेगा, तथा आगे भी जिन्दगी ऐशो आराम मे कटेगी। इसके बाद घटना से लगभग 20 दिन पहले उसने सोमपाल तथा उसके साथियो को चौधरी गुलबीर सिंह का घर दिखाया था। घटना से एक दिन पहले सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश, अर्पित व विवेक उसके सुमन नगर प्लाट पर पर आये और लूट की योजना तैयार की। इसके बाद अगले दिन लूट का अंजाम दे दिया। लूटे गयी ज्वैलरी में से सोमपाल ने एक चेन व अगूठी उसे दी थी और आज वह मुझे लूट मे मिले माल को बेचने पर मिली रकम से मेरा हिस्सा देने हरिद्वार आ रहा है।
एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने सुमन नगर पहुंचे सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मु0नगर उ.प्र, नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उप्र व विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उ.प्र को दबोच लिया। अजीत सिंह की निशांदेही पर उसके टिहरी विस्थापित कालोनी स्थित घर से अंगूठी भी बरामद कर ली।