विधायक रवि बहादुर ने लिया विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
हरिद्वार, 5 अगस्त। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं पटवारी को मौके पर बुलाकर जलभराव से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबन्धित अधिकारियों के अलावा प्रधान गुरुमीत सिंह, सुरजीत सिंह लाडी, पूर्व प्रधान मोनू प्रजापति, सुंदरलाल, अमित यादव, सचिव तनुज चौहान, बीडीसी वीरेंद्र सैनी, मोनू पाल, बलविंदर, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
2025-08-05