स्वामी कैलाशानद गिरी के शिष्य कृष्णानंद सागर का हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग में चयन
हरिद्वार, 22 सितम्बर। श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के परमाध्यक्ष निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के शिष्य कृष्णानंद सागर का चयन उत्तराखंड प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम में हुआ है।
स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कृष्णानंद सागर को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी अध्यात्म और खेल दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ेगी, तो देश और समाज को गौरव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कृष्णानंद सागर के उत्तराखंड प्रीमियर लीग में चयन से हरिद्वार और गुरु परंपरा का गौरव बढ़ा है। इससे हरिद्वार और उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कृष्णानंद सागर ने अपने समर्पण से यह साबित किया है कि गुरु के आशीर्वाद और निरंतर मेहनत से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।
कृष्णानंद सागर ने इसका श्रेय स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज को देते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के चलते ही उन्हें सफलता प्राप्त हुई है।
2025-09-22