डीएम और एसएसपी के कुशल नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ कांवड़ मेला-सुनील अरोड़ा
हरिद्वार, 23 जुलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील अरोड़ा ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का आभार जताया है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है। दोनो अधिकारी लगातार भ्रमण कर अधीनस्थों का हौसला बढ़ाते रहे। सुनील अरोड़ा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की कुशल रणनीति के चलते इस बार शहरवासियों को जाम से भी राहत मिली। मेले के दौरान किसी भी प्रकार और असुविधाओं का सामना स्थानीय लोगों को नहीं करना पड़ा। सुनील अरोड़ा ने व्यापारियों, समाजसेवी संगठनों, एसपीओ आदि का भी आभार जताया और कहा कि कांवड़ मेला संपन्न कराने में सभी का सहयोग रहा।
2025-07-23