मसूरी
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मसूरी में धूमधाम के साथ मनाई गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यर्पण और पुष्पांजलि कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही इंदिरा गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए गए। मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रूप से याद रखा जाता है उनकी मान्यता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें दुर्गा के अवतार की संज्ञा भी दी थी। एक तेज तरार त्वरित निर्णय क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया था। इंदिरा गांधी को तीन कारणों के लिए देश सदैव याद करता है पहले बैंकों का राष्ट्रीयकरण दूसरा पाकिस्तान को पराजित कर बांग्लादेश का उदय करने एवं तीसरा राजा राजवाड़ी प्रथा को समाप्त करना है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल की दयनीय हालत को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई बार नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल को बेहतर और खूबसूरत बनाये जाने के साथ मसूरी में लगे सभी महापुरुषों की मूर्ति का रखरखाव को लेकर भी कार्य योजना बनाने की मांग की गई थी परंतु इस दिशा पर ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही नगर पालिका द्वारा कार्य किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह जल्द कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलेंगे और इंदिरा गांधी जी की मूर्ति के साथ मसूरी में लगे अन्य महापुरुषों की मूर्ति के रखरखाव को लेकर मांग करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *