स्टेट ग्रैपलिंग चैंपयिनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 6 गोल्ड
हरिद्वार, 28 अप्रैल। स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 26 व 27 अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित की गयी स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा के 18 खिलाड़ियों सहित पूरे प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा के 6 खिलाड़ियों समृद्धि चौहान, दिव्यांशी सैनी, तनुष्का बंधु, अभिराज सोनवाल, अरना गुप्ता, गौरव सैनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। जबकि श्रेयस भारद्वाज, कुलश्रेष्ठ, अक्षत अग्रवाल, सक्षम त्यागी, नदीम, रोहन सैनी, संदीप ने सिल्वर तथा दक्ष शर्मा, कार्तिकेय पाल, जसकरण सिंह, शिवांगी, सृष्टि सागर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी पदम जीतने वाले सभी खिलाड़ियों और नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
2025-04-28