हरिद्वार हेल्थ प्रीमियर लीग मैच में हरिद्वार सी एम ओ 11 ओर हरिद्वार डायमंड के बीच भल्ला कॉलेज मैंदान में खेल गया, जिसमे हरिद्वार सी एम ओ 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन 8 विकेट खोखर बनाये, जिसके सामने हरिद्वार डायमंड ने 20 ओवर में 108 रन 9 विकेट खोकर बनाये। जिसमे हरिद्वार सी एम ओ 11 ने 71 रन से जीत दर्ज की। जिसमे डॉ मशरूफ ने 39 गेंद पर 65 रन बनाए व डॉ राव ने 23 गेंद पर 44 रन बनाए। गेंदबाजी में सोहिल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिये जिसके लिए सोहिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा मैच हरिद्वार ब्लास्टर व हरिद्वार चैंप्स के बीच खेला गया जिसमे हरिद्वार ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन 9 विकेट खोकर बनाये, जिसके विपरीत हरिद्वार चैंप्स ने 20 ओवर में 111 रन 6 विकेट खोकर बनाये। हरिद्वार बलास्टर ने 46 रन से जीत दर्ज की। हरिद्वार बलास्टर से चीकू कालरा ने 46 गेंद पे 58 रन बनाए। गेंदबाजी मे महिपाल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *