एचआरडीए ने कांवड़ पटरी मार्ग पर चलाया सफाई अभियान
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने आमजन से की सफाई अभियान में सहयोग की अपील
हरिद्वार, 24 जुलाई। कांवड़ मेला निपटने के बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के नेतृत्व में कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। शंकराचार्य चौक से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने तक चलाए गए सफाई अभियान में प्राधिकरण के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और झाड़ू लगाकर नहर पटरी पर फैली गंदगी को साफ किया। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि जैसा कि देखने में लग रहा था उससे कहीं ज्यादा यहां स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने स्थानीय जनता से भी आवाहन किया कि शनिवार को सुबह 7ः30 बजे सर्वानंद घाट से कांवड़ पटरी सिंहद्वार तक सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिसमे जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य विभागों के अलावा सामाजिक संगठनों, संस्थाओ ओर आम जनमानस का भी सहयोग आवश्यक है। अधिक से अधिक लोगो से स्वछता अभियान में प्रतिभाग करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने स्वच्छ भारत का संकल्प सम्पूर्ण देशवासियो को दिलाया है। कहा कि जिला प्रशासन के स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें। अंशुल सिंह ने बताया कि सफाई अभियान में प्रतिभाग करने वाले सभी आमजन को हैंड ग्लव्स और मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
2025-07-24