हरिद्वार 19 मार्च 2025- सभी कम्पनियां कार्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के अन्तर्गत (सीएसआर) एक-एक पैसा जनपद के विकास में सुनियोजित तरीके से लगाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सीएसआर के अन्तर्गत जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये।


जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएसआर के अन्तर्गत सभी कम्पनियां सुनियोजित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपद का कायाकल्प करने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि पिछड़े इलाके और जो दूरस्थ क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि अनियोजित एवं अव्यवस्थित ढंग से धनराशि का उपयोग कतई न किया जाये। जितनी भी सेक्टर है उन सभी में धन लगाने की आवशकता है जरूरी नहीं कि शिक्षा और स्वास्थ पर ही सीएसआर फंड का उपयोग किया जाए, साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप बना कर सूचनाएं का आदान प्रदान करे और उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों के साथ ही इंडस्ट्री की ओर से भी नोडल अधिकारी नियुक्त हो,उनका नाम ओर नंबर आपस में शेयर कर लीजिए ताकि आपस में संपर्क की सके।


जिलाधिकारी ने कतिपय कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों से पत्राचार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अगली बैठक अतिशीघ्र बुलाने तथा सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सीएसआर फण्ड से कार्य कराने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के साथ ही, प्रस्तावों पर समय से कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु निरन्तर फोलो उप करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सीएसआर मीटिंग की विभागीय प्रतिनिधियों के स्थान पर सक्षम अधिकारी पूरी तैयारियों एवं जानकारियों के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, डीडीओ वेदप्रकाश , सीईओ केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,जीएम सिडकुल उत्तम कुमार तिवारी,आरएम सिडकुल गिरधर रावत, डीपीओ सुलेखा सहगल, एडी मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, आईटीसी,गोल्ड प्लस,हीरो एकम्स,पैनासोनिक, विप्रो, अंबुजा सीमेंट,एवरेस्ट, एसआई ग्लास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *