सराय रोड़ पर बसी कालोनियों के लोगों को ज्वालापुर आने जाने के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की
हरिद्वार, 27 अप्रैल। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने एसपी ट्रैफिक, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी एवं यातायात निरीक्षक को पत्र लिखकर सराय रोड़ पर बसी कालोनियों में रहने वाले लोगों को ज्वालापुर आने जाने के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की है। व्यापार मडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि सराय रोड़ और आसपास के क्षेत्र में राजलोक व हरिलोक समेत 60 कालोनियां बसी हुई हैं। सभा कालोनियों के लोग ज्वालापुर आने जाने के लिए सराय रोड़ का प्रयोग करते हैं। लेकिन सराय रोड़ पर नवीन सब्जी मंडी कि सामने सवेरे के समय अत्यधिक जाम की स्थिति रहती है। जिससे ज्वालापुर आने वाले नागरिकों को अकसर वैकल्पिक मार्ग के हरिलोक कॉलोनी वाली रोड़ का उपयोग करना पड़ता है। रविवार को भी ऐसा हुआ। जब लोग हरिलोक कालोनी वाली रोड़ पर पहुंचे तो सर्विस रोड पर पुलिस कर्मियों द्वारा ज्वालापुर की ओर जाने वाला रास्ता भी पूर्णतः बंद कर दिया गया था। इससे राजलोक, हरिलोक, दक्ष एंकलेव, श्रीराम एंकलेव, संदेश विहार सहित लगभग 60 कॉलोनियों के सैकड़ों नागरिक जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बीमार एवं छोटे बच्चे भी शामिल थे, को मजबूरन भूमानंद अस्पताल की ओर 2 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। वहां से एक खतरनाक हाई-स्पीड कट, जहां वाहनों की गति 100 किलो मीटर प्रतिघंटा से अधिक होती है, उसे पारकर दुघर्टना का खतरा झेलते हुए ज्वालापुर की ओर आना पड़ा। विपिन गुप्ता ने कहा कि जिस संख्या में पुलिसकर्मी हरिलोक तिराहे पर रास्ता बंद कराने के लिए तैनात किए गए थे। यदि उनमें से कुछ नवीन सब्जी मंडी रोड पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए लगाए जाते, तो लोगों को इस असुविधा से बचाया जा सकता था। वर्तमान समय धार्मिक व सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अक्षय तृतीया जैसे पर्व निकट हैं। ऐसे में नागरिकों को अपने गंतव्य तक सुगमता एवं सुरक्षित रूप से पहुंचने के लिए प्रशासन को ज्वालापुर आने-जाने का सुगम मार्ग सुनिश्चित करना चाहिए। आपातकालीन स्थिति में बीमार, घायल, वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष छूट देनी चाहिए। ट्रैफिक को व्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए वैकल्पिक मार्गों को खुला रखा जाए एवं आवश्यकतानुसार ट्रैफिक कर्मी तैनात किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *