कांग्रेसियों ने मनाई गड्ढो में दीए जलाकर दिवाली
हरिद्वार
हरिद्वार में हरकी पौड़ी के पास सुभाष घाट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार को टूटी सड़कों और गंगा प्रदूषण को आईना दिखाने के लिए गड्ढों में ही दिए जला दिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में सभी सड़कों को 31 अक्टूबर तक दुरुस्त करने के आदेश दिए थे लेकिन टूटी सड़कों की मरम्मत अभी भी अधूरी है। वहीं हरिद्वार में गंगा बंदी के दौरान भी गंगा से कचरा साफ नहीं किया गया, ऐसे में नाराज कांग्रेसियों ने गड्ढों में दिए जलाकर प्रदेश सरकार का विरोध किया। कांग्रेसियों ने यहां जमकर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और डबल इंजन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।