SSP हरिद्वार के आदेशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी,शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन कर सख्त कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया।
टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर 01अभियुक्त राजू कुमार पुत्र स्वर्गीय धन सिंह निवासी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार को देशी शराब माल्टा मार्का के साथ निकट सेक्टर 2 के पास से किया गया गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया।