स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य इकाइयों में ‘स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन’ थीम पर कायाकल्प शपथ और जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। चिकित्सकों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डॉ० निशात अंजुम ने संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण प्रोटोकॉल और हैंड हाइजीन के महत्व पर व्याख्यान दिया। प्रमुख अधीक्षक डॉ० रणवीर सिंह ने सभी के सक्रिय योगदान की सराहना की और कहा कि यह पहल उत्तराखंड के नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ० सुब्रत अरोरा, डॉ० निष्ठा गुलाटी, डॉ० यशपाल सिंह, डॉ० हरिशंकर कौशिक, नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती सुषमा, श्रीमती बेनू नंदा, एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ, श्री पंकज जैन, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्री अभिषेक नौटियाल, श्री राहुल टांक, श्री सचिन कुमार, दृष्टिमितिज्ञ (Optometrist) श्री जोगेंद्र यादव, श्री राजीव कुमार, कु० कीर्ति शर्मा, श्री महेश कुमार, मिथलेश, आदर्शमणि इत्यादि।












