तमंचा कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया
हरिद्वार, 22 मई। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तमंचा लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैै। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत पुलिस टीम के साथ कृपालनगर आश्रम के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू प्रजापति पुत्र रामकृष्ण निवासी-छत्रपती शिवाजी नगर हडको औरंगाबाद सिटी महाराष्ट्र मुम्बई हाल खानाबदोश हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर व सुमन डोबाल शामिल रहे।
2025-05-22