कर्मयोगी कल्याणकारी समिति के संयोजन में पीली पड़ाव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
मूलभूत सुविधाएं उपलबध कराने के साथ गांव की समस्याओं को दूर किया जाए-पूनम बाल्मीकि
हरिद्वार, 24 सितम्बर। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की अध्यक्ष पूनम बाल्मीकि के संयोजन में ग्राम पीली पड़ाव श्यामपुर के ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं एवं गौशाला में फैल रही अनियमिताओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की अध्यक्ष पूनम बाल्मीकि ने कहा कि गांव की समस्याओं को दूर किया जाए। ग्राम पीली पड़ाव के ग्रामीणों को सरकार द्वारा सरकारी पट्टे की भूमि आवंटित नहीं की जा रही है। अन्य किसी ट्रस्ट को गौशाला सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि गौशाला संचालित करने के लिए ग्रामीणों को सौंपना चाहिए था। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलता। पूनम बाल्मीकि ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांव में डिस्पेंसरी खोली जाए। गांव में स्कूल नहीं होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसलिए गांव में ही स्कूल खोला जाए। गांव में सड़कों का निर्माण किया और जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए पथ प्रकाश की व्यवस्था भी की जाए। ग्रामवासी आदिल गुर्जर, मंगल सिंह, संजय, जोधा राम ने कहा कि गौशाला की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। गौशाला में गंदगी रहती है। गांव में कई समस्याएं हैं। ग्रामीण बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गांव में हरिजन बस्ती के हालत खराब है। शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। बार-बार अवगत कराने के बाद भी शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों के सामने रोजगार का संकट भी बना हुआ है। पट्टे निरस्त करने के बाद अब तक ग्रामीणों को पट्टे आवंटित नहीं किए गए हैं। इस अवसर पर छोटा सिंह, मोहन सिंह, आदिल, लियाकत, नील, जोधाराम, मंगल सिंह, संजय, दुष्यंत, दलजीत, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
2025-09-24