पर्यटन व्यवसायियों ने की आपदा राहत के तहत टैक्स में छूट की मांग
चारधाम यात्रा को धार्मिक भावना और अच्छे मन से करें-रमणीक सिंह
हरिद्वार, 23 सितम्बर। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोएिशन ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने और ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। हरकी पैड़ी पर एकत्र हुए एसोसिशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राहत पैकेज जारी करने की मांग करते हुए कहा लगातार आपदाओं और अतिवृष्टि की वजह से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है। यात्रीयों के नहीं आने से पर्यटन व्यवसायी खाली बैठे हैं। संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि सरकार राहत पैकेज जारी करने के साथ चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिमिट को बढ़ाया जाए। सीमित रजिस्ट्रेशन के कारण बुकिंग नहीं मिलने से कारोबार ठप्प हो गया है। पर्यटन व्यवसायी पिछले चार महीने से खाली बैठे हैं। सरकार को चालकों और मालिकों को वाहन टैक्स में 6 महीने की छूट देनी चाहिए। रमणीक सिंह ने कहा कि आपदा के कारण ट्रेवल व्यवसायियों का रोजगार चौपट हो गया है। सरकार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को आपदा राहत के तहत टैक्स माफी देनी चाहिए। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि चारधाम यात्रा को धार्मिक भावना और अच्छे मन से करें। रमणीक सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान नशे से दूर रहें और देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के माध्यम से आपदाओं के निवारण की कामना करें। एसोसिएशन के सचिव इकबाल और कोषाध्यक्ष हरीश भाटिया ने कहा कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किया जाए और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिमिट को हटाया जाए, ताकि ट्रेवल व्यवसायी अपनी बुकिंग कर सकें। इस अवसर पर रमणीक सिंह, सचिन, चेतन, निर्मल सिंह, बॉबी, पुष्प प्रीत सिंह, गुड्डू, राजू, सुधीर शर्मा, पंकज, मुरली मनोहर, विनीत गुप्ता सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य व वाहन चालक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *