भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का दूसरा दिन
एक्सपो से बड़ा मार्केट मिलता है-सुबोध उनियाल
हरिद्वार, 23 अगस्त। प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हाल में आयोजित तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस तरह की एक्सपो से एक बड़ा मार्केट मिलता है। किसानों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे उस उत्पाद को उपयोग में लाएं जिसकी मार्केट वैल्यू ज्यादा हो। जब तक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सर्टिफाइड नहीं है। तब तक उसकी मार्केट में कोई वैल्यू नहीं है। इसलिए

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को सर्टिफाइड कराने के बाद ही मार्केट में लाएं। बहादराबाद में चल रहे किसान आंदोलन के संबंध में सुबोध उनियाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन, किसानों के हित के लिए नहीं, बल्कि किसान संगठनों में जो राजनीतिक लोग है। उनके हित के लिए ज्यादा है। स्मार्ट मीटर के संबंध में कहा कि सरकार ने स्मार्ट मीटर अपने सरकारी कार्यालयों में लगाए हैं।
इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हमें सनातन और प्रकृति के नजदीक ले जाती है। साथ ही किसानों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। आदेश चौहान ने किसानों के आंदोलन के सवाल पर कहा कि हरिद्वार में चल रहे किसान आंदोलन का विषय प्रदेश सरकार ओर जिला प्रशासन के संज्ञान में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसका संज्ञान लिया है। एक दो दिन में मुख्यमंत्री द्वारा किसानों से वार्ता कर मामले का हल निकाल लिया जाएगा।
एक्सपो के आयोजक भारत बालियान ने बताया कि एक्सपो के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में किसान, छात्र और आम लोग प्रदर्शनी में पहुंचकर विभिन्न कंपनियों के स्टाल पर उत्पादों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। इससे हमारा भी उत्साह बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ने और खासतौर से आर्गेनिक और आयुर्वेदिक उत्पादों को इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करना है। आमजन से मिले रहे भारी रेस्पॉंस को देखते हुए आगे भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *