लक्सर क्षेत्र में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग की टीम ने दो मगरमच्छ को किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 20 सितम्बर। लक्सर क्षेत्र में नदी से निकलकर मगरमच्छ के आबादी में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लक्सर वन विभाग की टीम दो मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चुकी है। टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित उनके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ा है।


लक्सर के महाराजपुर कला गांव’ में जसवीर सिंह पुत्र शेर सिंह के घर के पास खेतों में लगभग ढाई कुंतल वजनी विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर गुरजंट सिंह और सुमित सैनी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई बार के प्रयास के बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे उसके प्राकृतिक वास स्थल में छोड़ दिया गया।
बीती रात जियो पेट्रोल पंप के पास कश्यप कॉलोनी में भी एक मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिली। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चारों तरफ घेरा बनाकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए काफी संघर्ष के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और बाद में उसे भी उसके वास स्थल में छोड़ा गया।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाल के दिनों में गंगा और सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे हालात में डरने के बजाय तत्काल वन विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें पूरी तरह चौकस हैं और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *