हरिद्वार जिला कारागार में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की याद में हुआ शिव महापुराण कथा का आयोजन
जिला कारागार में बंद कैदियों ने श्रवण की शिव महापुराण कथा
पवित्र सावन मास की शुरुआत हो गई है संपूर्ण भारत में भगवान भोलेनाथ के भजन और कथाओं का भी सिलसिला शुरू हो गया है इसी कड़ी में आज जिला कारागार हरिद्वार में अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वाधान में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की याद में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया इस दौरान पहले कलश यात्रा निकाल कर कथा व्यास महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रथम दिवस शिव महापुराण कथा का श्रवण करते हुए शिव महापुराण महात्म्य कथा का श्रवण करते हुए बताया की पद्मपुराण में सात अध्यायों में महात्म्य का वर्णन किया गाया है वर्णन मिलता ही किरात नगर ने देवराज नामक ब्राह्मण रहा कर्ता था एक बार देवराज एक वैश्या के संग में रह कर संपूर्ण ब्राह्मण कर्म को छोड़ कर कुमार्ग पर चलने लगा एक समय प्रयाग राज में जा कर शिव महापुराण कथा श्रवण करने लगा उसके बाद देवराज मिर्तु को प्राप्त हो गया और शिव गण देवराज को शिव लोक ले गए भगवान शिव कहते हैं कितना बड़ा पापी क्यों न हो यदि शिव पुराण कथा श्रवण करने को प्राप्त हो जय उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और शिव लोक की प्राप्ति हो जाती हैं








इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधिकार कौशिक ने कहा कि जीवन में कितने भी पाप किए जाएं उन पापों का प्रायश्चित शिव महापुराण कथा के श्रवण करने से हो जाता है श्री अखंड परशुराम अखाड़ा समय-समय पर जिला कारागार रोशनाबाद में कथा सुंदरकांड व कीर्तन का आयोजन करता रहता है जिससे जिला कारागार में बंद बंधिया के कैदियों के पाप नष्ट हो और वह सद्भूत उन्हें सद्बुद्धि प्राप्त हो और वह मुक्त होकर के अपने परिवार से मिले और धर्म की राह पर चले।
वही इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष की सावन मास के पवित्र मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में पास से सिर्फ महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जो की 9 दिनों तक चलेगा इस दौरान सभी बंधुओ को शिव महापुराण कथा करने का सुनने का मौका मिलेगा साथ ही इस बार हमने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की याद में इस शिव महापुराण कथा का आयोजन रखा है
इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, आचार्य संजय शास्त्री ,डॉक्टर सुमित अग्रवाल ,चौधरी बलविंदर , सत्यम शर्मा ,विष्णु गौड़ , जलज कौशिक रूपेश कौशिक ,कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर बृजमोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।