एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रहे हरिद्वार के रजनीश कौशिक
जल्द ही अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे
हरिद्वार, 20 जुलाई। हरिद्वार के रजनीश कौशिक एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं। सैकड़ों टीवी सीरियल और वेब सीरिज में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके रजनीश कौशिक जल्द ही अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे। क्राइम पेट्रोल के सैकड़ों एपिसोड में अपने अभिनय की छाप छोड़ने के साथ सनी देओल के साथ चुप, जिमी शेरगिल के साथ अंजाम, विक्रम भट्ट के साथ तुमको मेरी कसम जैसी फ़िल्में कर चुके रजनीश कौशिक कई वर्षों तक थिएटर से जुड़े रहे। एमबीए की शिक्षा लेने के बाद 2020 में जॉब छोड़ने के बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया। रजनीश कौशिक ने बताया कि उनका जन्म सन् 1986 में जनपद बिजनौर की धामपुर तहसील के छोटे से गांव नवादा में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। पिता प्रेमचंद को उत्तराखंड वन विभाग में नौकरी मिलने के बाद उनका परिवार हरिद्वार शिफ्ट हो गया गया।








रजनीश कौशिक ने बताया कि इसके बाद उनका पूरा बचपन हरिद्वार में ही बीता। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा उन्होंने हरिद्वार में ही पूरी की। 2007 में दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल लॉजिस्टिक में दस वर्ष तक नौकरी की। लेकिन उनका लक्ष्य एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना था। इसलिए उन्होंने थिएटर में एक्टिंग करना शुरू किया। थिएटर में पांच छः वर्ष तक एक्टिंग करने के बाद 2020 में जॉब छोड़कर वालीवुड में किस्मत आजमाने के उद्देश्य से मुम्बई पहुंचकर स्ट्रगल करने लगे। स्ट्रगल के दौरान उन्हें चुप, अंजाम, तुमको मेरी कसम जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने का अवसर मिला। इसके साथ ही उन्हें टीवी सीरियल अटल, भीमराव अंबेडकर, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, गौमाता कामधेनु, भाग्य लक्ष्मी, पुष्पा इंपोसिबल तथा वागले की दुनिया के अतिरिक्त वेबसीरिज काला पानी, राना नायडू, जौहरी, खाकी द बंगाल चैप्टर, राकेट ब्वाय में भी काम करने का मौका मिला। रजनीश कौशिक ने बताया कि फिल्मों, टीवी सीरियलों, और वेबसीरिज के अतिरिक्त उन्होंने टाटा ट्रक, कपिला पशु आहार, पार्कर पेन, एसबीआई सिक्योरिटीज, डिजिटल इंडिया, महिन्द्रा ट्रक, जेसीबी, पार्ले भुजिया, बिरला व्हाइट सीमेंट, हुंडई कार, गोदरेज सिक्योरिटी के लिए मॉडलिंग भी की है।