हरिद्वार, 8 जुलाई। पुलिस ने कांवड़ लेने हरिद्वार आ रह शिव भक्तों से छोटी-छोटी बातों को लेकर आक्रामक ना होने की अपील की है। कांवड़ में रेहड़ी की टक्कर लगने से गंगाजल गिरने पर हुए विवाद के बाद पुलिस ने अपील जारी की है।
मंगलवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर रेहडी की टक्कर लगने से कांवड़ का जल गिरने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और रेहड़ी चालक के साथ मारपीट की कोशिश की। कांवड़ियों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामले को शांत कराया तथा कांवड़ियों को पुनः गंगाजल भरने के लिए पुलिस की पीसी कार से हरकी पैड़ी भेजा। कांवड़ियों के हरकी पैड़ी से जल लेकर लौटने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद कांवड़िये ने माफी मांगी और हरिद्वार पुलिस के सहयोग की सहराना करते हुए अपने गन्तवय की ओर रवाना हुए। इसके बाद पुलिस ने कांवड़ियों एंव आमजन से अपील जारी की छोटी-छोटी बातों को लेकर अग्रेसिव न हो। ना ही कानून को अपने हाथ में लें। किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें। पुलिस की और से हर सम्भव सहायता की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *