सफाई अभियान में पुलिस ने भी संभाला मोर्चा
घाटों और कांवड़ मार्ग की सफाई कर आमजन को जागरूक किया
हरिद्वार, 26 जुलाई। कांवड़ मेला संपन्न कराने के बाद प्रशासन और पुलिस कांविड़यों द्वारा छोडे गए कचरे को साफ करने की चुनौती से निपटने में जुट गए हैं। शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अगुवाई में तमाम घाटों, मेला क्षेत्र, कांवड़ पटरी आदि पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।




अभियान में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और थाना क्षेत्र के आसपास के गंगा घाटों और कांवड़ मार्ग की सफाई की। अभियान में कोतवाली व थाना प्रभारी और पुलिस जवान शामिल हुए। रोड़ीबेलवाला एंव अन्य क्षेत्र में चलाए गए सफाई अभियान में घाटों एवं मार्गों पर बिखरी पॉलीथिन, कूड़े को साफ कर डिस्पोज करने के लिए निर्धारित स्थान पर भेजा गया। अभियान में जुटे पुलिसकर्मियों ने आम लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया।