वार्ड वासियोे को दिलायी स्वच्छता की शपथ
प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए-अहसान अंसारी
हरिद्वार, 25 सितम्बर। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के पार्षद अहसान अंसारी ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए वार्ड वासियों को एकत्र कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने अभियान में भाग लिया और स्वच्छता का संकल्प लिया। अहसान अंसारी ने कहा कि वार्ड 44 को आदर्श रूप में स्थापित करना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ना गंदगी करूंगा, ना किसी को करने दूंगा। हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। अपने आसपास गंदगी न फैलाएं, क्योंकि इससे संक्रामक रोग’ फैलने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने डेंगू की बढ़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि डेंगू से बचाव’ के लिए हमें सतर्क रहना चाहिए। पुराने टायर, कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले आदि में पानी एकत्र न होने दें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। अहसान अंसारी ने अपील की कि हर नागरिक अपने घरों का कूड़ा नियत स्थान पर ही डाले और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वार्ड को स्वच्छ बनाने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। अभियान में जाफीर अंसारी, पर्यावरण पर्यवेक्षक कुसुम पाल, अखिल कुमार, शाकिर मंसूरी, हनीफ अंसारी, मोहम्मद अहसान, शराफत, ताहिर अंसारी समेत सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।
2025-09-25