हरिद्वार, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी छात्र- छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि अपने आसपास पर्यावरण स्वच्छता का ध्यान रखे। पर्यावरण साफ स्वच्छ होगा तो अनेक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
2025-06-05