अब समय आ गया है जब पीओके का भारत मे हो विलय:: शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ
पहलगांव में हुए नरसंहार को लेकर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने सैन्य कार्यवाही को समय की जरूरत बताया है। पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज आज हरिद्वार के चित्रकूट आश्रम पहुँचे थे। इस अवसर पर पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते है,

भगवान नरसंहार में मारे गए आत्माओ को अपने चरणों मे स्थान दे और घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करें। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश ने कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है जहाँ से वह आतंक की फैक्ट्री चलता है, अब समय आ गया है कि भारत की कड़े कदम उठाते हुए पीओके के उस भाग को आजाद करते हुए वापस भारत मे विलय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन आतंकियो ने उक्त घटना को अंजाम दिया है उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत के पास दुनिया की दूसरे नम्बर की शक्तिशाली सेना है और मजबूत इच्छा शक्ति वाले प्रधानमंत्री है इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहते है कि वे कड़े कदम उठाते हुए पीओके को मुक्त कर भारत मे मिलाये आपके साथ पूरा संत समाज और पूरा भारत वर्ष खड़ा है।