मेयर किरण जैसल ने किया सिंहद्वार, जटवाड़ा पुल और कनखल में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
हरिद्वार, 15 जुलाई। मेयर किरण जैसल ने सिंहद्वार, जटवाड़ा पुल और कनखल में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने सफाई कर्मचारियों और कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्तों को ठंडे पानी की बोतलें भी वितरित की।
निरीक्षण के दौरान मेयर किरण जैसल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य सड़कों, चौक चौराहों, कांवड़ पटरी मार्ग पर नियमित रूप से सफाई करने और किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि कांवड़ मेला चल रहा है। रोजाना लाखों कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार आ रहे हैं। ऐसे में सफाई व्यवस्था बेहतर रखना सभी की जिम्मेदारी है। जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। मेयर ने कहा कि व्यापारियों को भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए। दुकानों से निकलने वाले कचरे और गंदगी को इधर उधर फेंकने के बजाए नियत स्थान पर डालें।
निरीक्षण के दौरान मेयर किरण जैसल के साथ कनखल क्षेत्र के सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी, ज्वालापुर क्षेत्र के सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील मलिक, सफाई नायक सलेकचंद, प्रदीप, राजेश व अजय मौजूद रहे।
2025-07-15