हरिद्वार, 9 जून। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रुड़की प्रभाग के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा ग्राम अकोढा खुर्द लक्सर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्त्री प्रसूति रोग, दंत रोग, बाल रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का चेकअप किया व मुफ्त दवा वितरण किया। आईओसी के पाइपलाइन प्रभाग लंढौरा स्टेशन के मुख्य परिचालन प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार नग बताया कि इंडियन ऑयल विभिन्न परियोजनाओं द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करता र्है। इसी क्रम में इंडियन ऑयल द्वारा रूड़की व लकसर क्षेत्र के 10 गांवों में स्वास्थ्य सेवा वाहन का परिचालन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ता व उन्हें गांव में ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाता है। ग्राम प्रधान ग्राम अकोढा खुर्द पवन कुमार ने बताया कि पूर्व में गांव की जनता को प्राथमिक उपचार के लिए भी गांव से दूर अपने खुद के साधनों से जाना पड़ता था। इंडियन ऑयल परियोजना से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्रबंधक शुभम गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा ही कॉरपोरेशन से एक ऐसी परियोजना चलाने के लिए अनुरोध किया गया था। जिससे उन्हें अपने गांव में ही स्वास्थ्य सेवा मिल सके। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा, यशदीप, कामेंद्र, आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *