भगत सिंह चौक व चंद्राचार्य चौक तथा ज्वालापुर अंडरपास में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए शासन को डीपीआर प्रेषित करने के निर्देश दिए
हरिद्वार, 6 अगस्त। जिलाधिकारी मयूर, दीक्षित ने बरसात के कारण नदियों तथा तालाबों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए भगतसिंह चौक, चन्द्राचार्य चौक, भीमगोड़ा में काली मन्दिर के पास क्षतिग्रस्त रेल मार्ग रेस्टोरेशन कार्य, मनसा देवी मंदिर तथा मन्दिर पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
भगत सिंह चौक तथा चंद्राचार्य चौक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को भगतसिंह चौक, चंद्राचार्य चौक तथा ज्वालापुर अण्डरपास में होने वाले जलभराव के स्थायी समाधान के लिए डीपीआर शासन को प्रेषित करने, 3डी मॉडलिंग करने सहित विभिन्न पहलुओं को समाहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण जल निकासी हेतु लगाये गये पम्प के पास पानी व बिजली कनेक्शन होने पर सावधनी बरतने के निर्देश भी दिए और कहा कि कहीं भी लूज कनेक्शन ना हों। जल निकासी के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से विशेष सावधानी बरती जाये नाले का पानी हल्का सा भी ओवर फ्लो होने पर तत्काल पम्प शुरू किये जायें। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को भी नालों तथा नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम गुप्ता ने बताया कि भगत सिंह एवं चंद्राचार्य चौक पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 30 करोड़ की तथा ज्वालापुर अण्डपास में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु 47 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि भगत सिंह व चन्द्राचार्य चौक पर जल निकासी के लिए लगातार पम्प संचालित किये जा रहे हैं। आधुनिक तकनीक के पम्प व जनरेटर होने के कारण आवाज न आने से कुछ व्यक्तियों को पम्प बन्द होने का आभास हुआ था, जबकि पम्प के माध्यम से जल निकासी का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने भीमगोड़ा काली मन्दिर के पास क्षतिग्रस्त रेल मार्ग रिस्टोरेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया तथा रेलवे के इंजीनियरों से स्थायी समाधान सहित सुरक्षात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने मनसा देवी मन्दिर के निरीक्षण के दौरान मन्दिर परिसर तथा पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के चप्पल उतारने हेतु स्थान चिन्हित किया। उन्होंने मनसा देवी मार्ग पर भू-स्खलन रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे वायर क्रिएट्स कार्य का निरीक्षण करते हुए अन्य भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हित करते हुए वायर क्रिएट्स कार्य हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्रता से करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता से सतर्कता बरतने तथा किसी भी प्रकार की गलत या भ्रमक सूचना न देने तथा न ही प्रसारित करने की अपील की। उन्होंने नदी तटीय इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों से विशेष सतर्कता बरतने तथा जल स्तर बढ़ने पर राहत शिविरों एवं सुरक्षित स्थानों पर रूकने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त नन्दन कुमार, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ओम गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान राजेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
2025-08-06