भीड़ में बिछुड़े मासूम भाई बहन को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
हरिद्वार, 18 जुलाई। हरकी पैड़ी पर भीड़ में परिजनों से बिछुड़ गए दो मासूमों को पुलिस ने तलाश कर परिजनों से मिलवा दिया। कांवड़ मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि मां के साथ पानीपत से कांवड़ लेने आए दो छोटे बच्चे शिवा और शिवानी उम्र लगभग 6 वर्ष हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास भीड़ में बिछड़ गए हैं। सूचना मिलने पर एडिशनल एसआई नवीन, हेडकांस्टेबल संदीप, गंभीर सिंह, महिला कांस्टेबल ललिता आशु ने बच्चों की तलाश शुरू की तो दोनों हनुमान वाटिका कट हाईवे के पास बैठे मिल गए। पुलिस टीम ने बच्चों को तुरंत सुरक्षा में लेकर बातचीत के करते हुए उनसे माता-पिता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चों के पिता राजकुमार निवासी नई मंडी पानीपत हरियाणा से संपर्क स्थापित किया। बच्चों के आधार कार्ड से उनकी पहचान सत्यापित होने पर दोनों को सकुशल पिता के सुपुर्द कर दिया।
2025-07-18