यूसीसी के तहत शत-प्रतिशत पंजीकरण पर गाजीवाली के प्रधान होंगे सम्मानित — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में यूसीसी (यूनिवर्सल सिविल कोड) पंजीकरण और सीएम हेल्पलाइन शिकायत निस्तारण की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि यूसीसी पंजीकरण को बढ़ावा देने हेतु शहरी क्षेत्रों में वार्डवार रोस्टर तैयार कर शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक पंजीकृत हो सकें।



उन्होंने कहा कि पंजीकरण कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए और विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अभियान को प्रभावी बनाया जाए। नगर निगम रुड़की को निर्देशित किया गया कि माइक्रो प्लानिंग के तहत पंजीकरण संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
डीएम दीक्षित ने विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि गाजीवाली क्षेत्र में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण पूर्ण किया गया है, जिसके लिए गाजीवाली के ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।












