मधुरिमा संगीत समिति के वार्षिकोत्सव पर किया संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 9 दिसम्बर।। मधुरिमा संगीत समिति के 32वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर त्रिपुरा मंदिर सभागार में दो दिवसीय गायन, वादन नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 110 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संतों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।
मधुरिमा संगीत समिति की अध्यक्ष श्वेता पटेल ने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सात ग्रुप डांस, 5 ग्रुप सॉन्ग और अन्य सोलो प्रस्तुतियां ने दी। प्रसिद्ध संगीतज्ञ राजीव लोचन भट्ट, सुनील मुखर्जी और निखिल घोष निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। समिति की सचिव करुणा चौहान ने बताया कि फिल्मी गीत, सुगम संगीत, क्लासिकल संगीत एवं हारमोनियम, तबला, पखावज और गिटार वादन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। संतोष नामदेव की पखावज प्रस्तुति को सब ने सराहा। त्रिपुरा मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी संत मुनि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से देवभूमि के युवा प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलता है। उन्होंने मुख्य संयोजक करुणा चौहान और श्वेता पटेल को आयोजन की बधाई दी।
2024-12-09