ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट पुरूष चौम्पियनशिप के लिए गुरूकुल कांगड़ी विवि की टीम घोषित
17 फरवरी से मुंबई में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 4 फरवरी। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय की स्क्वैश टीम सोमया विवि मुंबई में ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट पुरूष वर्ग चौम्पियनशिप मे भाग लेगी। क्रीडा परिषद के सचिव डा.अजय मलिक ने जानकारी देते हुये बताया कि विश्वविद्यालय खेल कैलेण्डर तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वावधान मे आयोजित स्क्वैश रैकेट ऑल इण्डिया चौम्पियनशिप का आयोजन 17 फरवरी से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली विवि की टीम चयन प्रक्रिया के अंतिम दौर मे वरिष्ठता, अभ्यास उपस्थिति तथा टीम प्रदर्शन के आधार पर 6 सदस्य टीम के नामों की संस्तुति की गयी है। जिनमे अनमोल मलिक, प्रियरंजन, गौरव, शिवम तोमर, नवीन कुंडु तथा देवधारीवाल सम्मिलित है। चयन समिति के अध्यक्ष डा.अजेन्द्र कुमार, डा.विपिन कुमार, डा.रविन्द्र सिंह, संयोजक डा.शिवकुमार चौहान ने टीम की घोषणा की। चयन समिति के अध्यक्ष डा.अजेन्द्र कुमार ने कहा कि कुंठित मानसिकता से कार्य पर पडने वाले प्रभाव से बचने मे खेल तथा सकारात्मक भावनाओं का विशेष योगदान होता है। जो सफल खिलाडी बनने की प्राथमिकता है। डा.विपिन तथा डा.रविन्द्र कुमार ने खेल की विशेषताओं से जीवन पर पडने वाले प्रभाव से खिलाडियों को अवगत कराया। डा.शिवकुमार चौहान ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाला व्यक्ति कभी भी खेल मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त नही कर सकता। इस अवसर प्रो. एमएम तिवारी, डा.कपिल मिश्रा, डा.अनुज कुमार, डा.प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, अश्वनी कुमार तथा विभिन्न संकायों एवं पाठयक्रमों के छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *