दयालबाग राइफल क्लब का 57वां वार्षिकोत्सव आज दयालबाग राइफल रेंज पर मनाया गया।

ज्योति एस, आगरा। दयालबाग राइफल क्लब, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में खेल की भावना को विकसित करना और आत्मरक्षा के लिए राइफल चलाने की योग्यता को प्रोत्साहित करना है, ने इस वर्ष भी अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए क्लब हर वर्ष नवयुवकों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करता है। इस वर्ष नवयुवकों और नवयुवतियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। क्लब के करीब 1200 आजीवन सदस्य हैं, जिनमें कुछ सेना के भूतपूर्व और वर्तमान अधिकारी जैसे मेजर जनरल, बिग्रेडियर, तथा कर्नल आदि शामिल हैं, जो क्लब में प्रशिक्षण देने में सहयोग करते हैं।

क्लब हर वर्ष अपने सदस्यों के लिए अपने उद्देश्य के तहत शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस वर्ष लगभग 200 सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस वर्ष संपन्न हुई प्रतियोगिता के चैंपियंस एवं अन्य वर्ग के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

नाम रतन, पुनि गौर सतसंगी, नीतू कुमारी, वी. अमृता, यशवीर संधू, आनंद कुमार, अलोक यादव, एवं एम. प्रियदर्शिनी।

स्वामी दयाल सिंह (सचिव) राइफल क्लब द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *