जनाधिकार मोर्चा ने की चाईनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
हरिद्वार 5 फरवरी। जनाधिकार मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी एवं मुख़्यमंत्री उत्तराखंड क़ो ज्ञापन प्रेषित कर चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जनाधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों के लिए भी घातक और जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की वजह से हरिद्वार के साथ पूरे उत्तराखंड में कई लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की घटनाएं सामने आयी हैं। सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसका अवैध रूप से व्यापार एवं उपयोग निरंतर जारी है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यह समस्या विकराल होती जा रही है। सरकार को चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। इसे बेचने, खरीदने, रखने व उपयोग करने पर कठोर दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।
ममता सिंह एवं संजय मेहता ने कहा कि चाइनीज माँझा बेचने वाले व्यापारियों एवं दुकानदारों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए एवं आम जनता को चाइनीज मांझे के खतरों से अवगत कराने हेतु सरकारी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
जिला प्रभारी संजू नारंग ने कहा कि चाईनीज मांझो बेचने वालों को दंडित करने के लिए विशेष कानून लागू किए जाएं। यदि इस विषय पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है, तो जनअधिकार मोर्चा जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में हेमा भंडारी, ममता सिंह, संजय मेहता, अर्जुन सिंह, शाह अब्बास, दानिश मलिक, संजू नारंग, कपिल, शाहबाज, आरिफ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *