भाजपा शिवालिक नगर मंडल की बैठक आयोजित
नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया
हरिद्वार, 23 मई। भाजपा शिवालिक नगर मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों के स्वागत और परिचयात्मक बैठक का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में शिवालिक नगर में किया गया। बैठक की शुरुआत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों का फूलमाला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम नए पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह टीम पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगी और पार्टी की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक लाभ दिलाने का कार्य करेगी। मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना होगा। हम सब मिलकर शिवालिक नगर में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सबको साथ लेकर कार्य करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर शिवालिक नगर के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन संयुक्त रूप से मंडल महामंत्री पंकज चौहान व अंशुल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष श्वेता सिंह व गौरव कपिल, मंडल महामंत्री पंकज चौहान व अंशुल शर्मा, मंडल मंत्री निशा मलिक, अंशिका मिश्रा व गौरव रौतेला, कार्यालय मंत्री भानु प्रताप सिंह, मीडिया संयोजक गौरव गुजर, मंडल आई.टी. संयोजक प्रणय चौरसिया, सोशल मीडिया प्रभारी संचित डागर, कार्यकारिणी सदस्य लज्जेराम शर्मा, चारू शुक्ला, राकेश राणा, नीतू चौधरी, रिंकु कृष्णा, बबलू गौंड, शौभन दत्ता, रिचा शर्मा, रीना नेगी, संदीप मैठाणी, अनीता वर्मा, राजेश बालियान, रवि वर्मा, शीला देवी, ईशा शर्मा, तिलक कुमार वशिष्ठ सहित वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र करणवाल, पूर्व सभासद अजय मलिक, मनीषा त्यागी, विशाल सिंह, रामनिवास गुजर, मुकेश रावत, बीना कोटनाला, पुष्पा पाल, डा.कमल, ममता नौटियाल, अंकित मिश्रा, रविन्द्र उनियाल, ऋषभ शर्मा, रितेश गौड, अश्वनी शर्मा, गौतम पाल, विनित गर्ग, महेंद्र शर्मा, अरविंद, पुष्पेन्द्र गुप्ता, प्रमोद डोभाल, दिनेश चौहान, हरिकेश चौहान, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र चौहान व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2025-05-23