चंडी देवी मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का हुआ पट्टाभिषेक,संतों ने चादर ओढ़ाकर दिया आशीर्वाद
चंडी देवी मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टाभिषेक पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। जिसके बाद चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अब नए महंत भवानी नंदन गिरी के कंधों पर होगी।


अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी सहित अन्य संतों के सानिध्य में चंडी देवी मन्दिर के नए महंत को गद्दीनशीन किया गया। नई जिम्मेदारी लेने के बाद महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि सिद्ध पीठ पर जिस परम्परा के तहत उनके पूर्वज मां की सेवा करते आए है वे उसी विधि विधान के साथ चलेंगे। महंत ने सभी संतों का आशीर्वाद लेकर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को मां चंडी देवी के दरबार में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए वे प्रचार प्रसार करते रहेंगे। बाबा हठयोगी ने कहा कि महंत रोहित गिरी के खिलाफ षड्यंत्र हुआ है जिससे इस सिद्ध पीठ की व्यवस्थाओं को खुर्द बुर्द किया जा सके। इस साजिश को नाकाम करने के लिए नए महंत को जिम्मेदारी देना सराहनीय कदम है। जिसके लिए वे नए महंत नंदन गिरी के साथ है। इस अवसर पर महंत राजेंद्र दास, रामविशाल दास सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।