शराब का ठेका हटाने को भैरव सेना का प्रदर्शन
हरिद्वार नगर निगम परिसीमन के अंतर्गत आ रहे ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित शराब के ठेके को हटा कर कही और स्थानांतरित करने के लिए ठेके के नजदीक की कॉलोनीवासियों और भैरव सेना द्वारा आज शराब के ठेके के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। रविवार को ज्वालापुर कोतवाली में नेशनल हाईवे पर स्थित शराब के ठेके को कही और स्थानांतरित करने को लेकर ठेके के पास बनी जर्स कंट्री कॉलोनी वासियों के साथ भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने शराब के ठेके के सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर भैरव सेना की महिला विंग की जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर का कहना था कि यह ठेका स्कूल, हाइवे और कॉलोनी के नजदीक बना हुआ है जिस कारण यहां से जाने वाले स्कूली बच्चों, महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इसलिये ठेके को यहाँ से कही और शिफ्ट किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि अगर ठेका कही और शिफ्ट नही किया जाता तो भैरव सेना को उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। वही जर्स कंट्री के कॉलोनीवासी प्रमोद सडाना का कहना है कि शाम होते ही शराब के ठेके के नजदीक माहौल बहूत खराब हो जाता है जिस कारण ठेके के रास्ते पर कॉलोनी की महिलाओं और ट्यूशन जाने वाले बच्चों को शराबियों के कारण बहूत दिक्कत होती है साथ ही सामने के हाइवे पर कई बार इन्ही शराबियों के कारण एक्सीडेंट होते रहते है, इसलिये इस ठेके को कही और शिफ्ट किया जाना चाहिए।