बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
हरिद्वार, 30 जनवरी। बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने ईसाइयों के ऊपर अत्याचार, उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड, पीडितों को झूठे मुकद्मों में फंसाने व जगजीतपुर में रिंगरोड़ के लिए अधिगृहित की गयी पट्टे की भूमि का मुआवजा अपात्रों को दिए जाने के विरोध में 100 दिन से धरने पर बैठी महिलाओं के मुद्दे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रलोभन देने की झूठी कहानी बनाकर धर्मांतरण कराने के नाम पर भारतीय मूल निवासी ईसाइयों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और प्रार्थना स्थलों को जबरन बंद कराकर एवं मूल निवासी ईसाई समाज के व्यक्ति के शव को दफनाने से रोक कर संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
जगजीतपुर में धरने पर बैठी सुखबीरी, कुमारी प्रमिला, विद्या देवी, सीतो देवी आदि ने कहा कि ग्राम पंचायत जगजीतपुर द्वारा देवपुर मुस्तकम खसरा नंबर 293 में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 1997 में कृषि भूमि के पट्टे आवंटित किए गए थे। भू माफियाओं ने पुलिस एवं तहसील प्रशासन के कर्मचारियों से सांठगांठ कर पट्टो पर जबरन कब्जा कर रिंग रोड में अधिग्रहित भूमि का गलत तरीके से एक करोड़ 44 लाख 66 हजार रुपये मुआवजा ले कर भ्रष्टाचार कर गंभीर अपराध किया है और अनुसूचित जाति की महिलाओं का घोर उत्पीड़न किया है। 23 अक्तूबर से जगजीतपुर के अंबेडकर भवन मे सभी पीड़ित महिलाएं कडाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे लगातार धरने पर बैठी है। लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया से मांग है कि ग्राम पंचायत द्वारा देवपुर मुस्तकम खसरा नंबर 293 में आवंटित कृषि भूमि के पट्टे दिलाने एवं इस गंभीर प्रकरण की जांच कराकर रिंग रोड में अधिग्रहित भूमि पर अवैध तरीके से सरकारी करोड़ों रुपया मुआवजा लेने वाले एवं दिलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह, पास्टर सुरेंद्र सिंह, पास्टर प्यारेलाल रावत, पास्टर अजीत कुमार, पास्टर पिंकी, बिशप थॉमस मसीह, नत्थू सिंह, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य, सुरेश कुमार, प्रताप सिंह, महेश चंद, ओमपाल सिंह, संजीव बाबा, सुनील कुमार, विकास बेनीवाल, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद गुलफाम, जुल्फिकार, नाजिम, मुंतज़िर, पास्टर अनिक, पास्टर गीता, कुमारी प्रमिला, सुखबीरी, विद्या, सीतो, मास्टर कलीराम, एडवोकेट रेनू सिंह, पास्टर जॉन शेर गिल, पास्टर सुभाष चंद्र, रफल पाल सिंह, सुलोचना, मूर्ति, रेखा, कविता, चांदनी ,प्रिया, दीपा, सरिता ,ममता ,रेखा, चिंटू, सकटू राजकुमार, मुकेश, लाला आदि शामिल रहे।
2025-01-30