बड़ी रामलीला ने निकाली राम विवाह शोभायात्रा
हरिद्वार, 23 सितम्बर। बड़ी रामलीला की और से शहर में भगवान राम विवाह शोभायात्रा निकाली गयी। रामलीला भवन से शुरू हुई राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की आकर्षक झांकियों और बैंड बाजों से सुसज्जित भव्य शोभा यात्रा मोती बाजार, बड़ा बाजार, हरकी पैड़ी, अपर रोड होते हुए पुनःरामलीला भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल भगवान राम का रथ एवं गुडगांव का बालाजी बैंड सभी के आकर्षण का कंेंद्र रहे। राम विवाह शोभायात्रा के दौरान रामलीला कमेटी की ओर से विवाह अवसर पर पारंपरिक रूप वितरित की जाने वाली भाजी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा कि जीवन के सोलह संस्कारों में विवाह संस्कार सर्वाधिक खुशी का क्षण होता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पटका पहनाकर स्वागत किया। दादा गुरु भगवत शर्मा, ट्रस्ट के मंत्री रविकांत अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, महाराज कृष्ण सेठ, डा.संदीप कपूर, विनय सिंघल, कन्हैया खेवडिया, ऋषभ मल्होत्रा, राहुल वशिष्ठ, दर्पण चडढा, विशाल गोस्वामी, विकास सेठ, सुनील वधावन, गोपाल छिब्बर, अनिल सुखीजा, मनोज सहगल, वीरेंद्र गोस्वामी ने शोभयात्रा का संचालन किया।
2025-09-23