चोरी के सामान समेत दो गिरफ्तार
घर में घुसकर चुराए थे जेवरात और नकदी
हरिद्वार, 11 अगस्त। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान समेत दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदि हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। रविवार को विवेक विहार निवासी कृष्ण गोपाल ज्वालापुर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने की चेन, एक जोड़ी कान की झुमकी, एक कान की लटकन वाली जोड़ी, एक सिंगल कान का टॉप्स पीली धातु व 7000 रूपए चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पर अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की सूचना पर रेगुलेटर पुल नहर पटरी से गौरव वटी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी वार्ड 2 मेन बाजार चौहाटा थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर व देवेंद्र सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी राखा अम्बा टाली थाना सावा जिला सावा जम्मू कश्मीर को चोरी किए गए समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल कृष्णा रावत, अरूण कोटनाला शामिल रहे।
2025-08-11