मौहल्ले में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार, 15 जुलाई। ज्वालापुर स्थित मालियान कॉलोनी की महिलाओं ने कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में एक निजी इमारत की तीसरी मंजिल पर मोबाइल टॉवर लग रहा है। मौहल्ले में आंगनबाड़ी केद्र, अस्पताल, प्राइमरी स्कूल भी है। स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में छोट-छोटे बच्चे आते हैं। कई बुजुर्ग श्वांस, दमा, हार्ट और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। मोबाइल टावर लगने से उससे निकलने वाली किरणों से परेशानी बढ़ सकती है। महिलाओं ने बताया कि मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में जिलाधिकारी, मुख्य नगर आयुक्त, एचआरडीए में भी शिकायत दर्ज करायी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। केवल एक दिन टावर लगाने का कार्य बंद हुआ। जिसे अगले दिन से दोबारा शुरू कर दिया गया है। धनवंती चौहान ने कहा कि मालियान मोहल्ला घनी आबादी वाला क्षेत्र है। घर आपस में मिले हुए हैं। तीन मंजिले मकान की छत पर टावर लगने से आंधी तूफान में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए प्रशासन को घनी आबादी वाले क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाए जाने पर रोक लगानी चाहिए। इसे किसी अन्य खाली स्थान पर स्थापित करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में धनवंती चौहान, मोना देवी, गीता, निशा चौहान, बबली, आशीष, मीनू, चंदा आदि सहित कई महिलाएं शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *