पुलिस ने गिरफ्तार किए 45 कालनेमी
हरिद्वार, 12 जुलाई। सरकार के आदेश पर शुरू किए गए आपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस दो दिन में 45 से अधिक ढोंढी बाबाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी ने प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ऐसे ढोगी बाबा जो साधु संतो का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करते हैं, को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए आपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। टीम में सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि जनपद में विभिन्न थाना स्तर पर पुलिस टीमों ने कार्यवाही करते हुए अब तक 45 से अधिक ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।
जिसमें कोतवाली नगर पुलिस ने गौरव शर्मा पुत्र चन्द्रप्रकाश पण्डित निवासी- तौफीर मजलिसपुर जिला-मुजफ्फरनगर उ.प्र., आशुपाल पुत्र रामजोर पाल निवासी-ग्राम दहरा मऊ थाना सदर जिला प्रतापनगर यूपी, बालयोगी सुन्दरनाथ पुत्र राजेश नाथ निवासी दादरी गेट तहसील लूसी जिला हिसार हरियाणा, बलवान सिंह पुत्र रामभरोसे निवासी-ग्राम हर मवई थाना कतौरा जिला जालौन यूपी, सोनू उर्फ फक्कड बाबा पुत्र यशपाल निवासी बनवली मुजफ्फरनगर यूपी, सतेन्द्र पुत्र विजय सिंह निवासी मलकपुर बागपत यूपी, चिन्तामणि पटेल पुत्र सूर्यभान पटेल निवासी मऊगंज थाना देवतालाब रीवा मध्य प्रदेश, वीरेश कुमार पाठक पुत्र जगन्नाथ पाठक निवासी ग्राम बिलगराम थाना बिलगराम जिला हरदोई यूपी, अशोक दास पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम मिलक जिला इटावा यूपी, पूरन पुत्र गंगू निवासी ग्राम ओदरा थाना सोरसा हरदोई यूपी, प्रदीप बहुखण्डी पुत्र चन्द्रप्रकाश बहुखण्डी निवासी ग्राम बडियाना थाना सतपुली पौडी गढवाल उत्तराखंड, रामप्रकाश अवस्थी पुत्र कन्हैया लाल अवस्थी निवासी कुकही थाना बालामाऊ हरदोई यूपी, विजय पुत्र मंगल निवासीभण्डारा रोड भाण्डेवाली हनुमान नगर थाना नागपुर जिला नागुपर महाराष्ट्र।
थाना श्यामपुर पुलिस ने अभियान के तहत 18 बहरूपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। जिसमें लाखन नाथ पुत्र सरजीत नाथ, पीन्टू पुत्र भोलानाथ, सिटीनाथ पुत्र सरजीतनाथ, जुगनू नाथ पुत्र कृष्णनाथ, राजू नाथ पुत्र चरण नाथ, बगवानाथ पुत्र बेगनाथ, टीनूनाथ पुत्र भोलानाथ, फूंकारनाथ पुत्र सुशीलनाथ, सिकन्दरनाथ पुत्र मेघनाथ, सोसन नाथ पुत्र रिसीलानाथ, सुभाष पुत्र विजय किशन दास निवासी ऊधमसिंह नगर हाल पता आधा पुल चण्डीघाट, बन्टी पुत्र अमर सिंह निवासी एटा मैनपुरी जिला मैनपुरी थाना कुराली, हाल चण्डीघाट, कमल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी लूठिया तल्ला हल्दूखाल, ईजाजूल पुत्र अब्दुल कादिर निवासी पिपडपाती जिला सारसा, मन्दीप पुत्र जोगी निवासी जलपाईगुडी बंगाल हाल चण्डीघाट, लालबाबा पुत्र विश्वनाथ निवासी लालगंज यादौवाला हाल पता चण्डीघाट, प्रेम पुत्र रोशनलाल निवासी बाबूवाला गॉव कोतवाली रोड नजीबाबाद बिजनौर यूपी, कल्याण पुत्र लीलाधर निवासी कौटपपुर थाना सीसगढ जिला बरेली यूपी हाल पता- चण्डीघाट शामिल हैं। जबकि थाना कनखल पुलिस ने सतीश पुत्र हजारी निवासी त्रिलोकपुर थाना देहात सीतापुर जिला सीतापुर, कलेक्टर पुत्र प्रवण निवासी रामपुर थाना रामपुर जिला सीतापुर, गजराम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी संभल थाना कोतवाली संभल जिला संभल यूपी, सुरेश पुत्र गोकुल निवासी गंगा बख्श पुराना थाना कोतवाली हरदोई जिला हरदोई यूपी, फूलचंद पुत्र राम भजन निवासी कटिया थाना रामकोट जिला सीतापुर यूपी, सुरेंद्र सिंह पुत्र दल्ले सिंह निवासी जमानिया कुंडली थाना मकरागंज जिला लखीमपुर खीरी यूपी, ओम प्रकाश पुत्र नगीना निवासी श्याम नगर रामपुर थाना कोतवाली गंग नहर रुड़की, जगन्नाथ पुत्र तेजी निवासी मोकमपुर थाना मछरेहटा जिला सीतापुर यूपी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *