एटीएम में सेंधमारी का प्रयास कर रहे दो बदमाश गिरफ्तार
हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों बदमाश
हरिद्वार, 20 मई। एटीएम में सेंधमारी का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से गैस सिलेंडर, कटर, पैट्रोमैक्स, छोटा कटर, स्प्रे, लोहे की राड़ आदि उपकरण व आई-20 कार तथा फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। दोनो बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार एटीएम में 25 लाख रूपए मौजूद थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती रात लगभग ढाई बजे कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी गश्त करते हुए देशरक्षक से दादूबाग की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान पीएनबी की जगजीपुर बांच के सामने एक आई-20 कार खड़ी नजर आयी। पुलिस को देखकर वहां खड़ा एक युवक भाग खड़ा हुआ। एटीएम का शटर बाहर से बंद था और अंदर से आवाजें आ रही थी। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने शटर को बाहर से बंद कर दिया और थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया। शटर को खोला गया और गैस कटर से एटीएम मशीन काट रहे दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कार्तिक राणा पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर-29 पानीपत हरियाणा व धीरज पुत्र जयपाल निवासी राजीव कालोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा बताए। एसएसपी ने बतााया कि बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और एटीएम लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। एटीएम काटने का तरीका उन्होंने यू ट्यूब से सीखा। वारदात को अंजाम देने से दो-तीन दिन पहले रैकी की। लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। फरार हुए बदमाश की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई रमेश कुमार सैनी, एएसआई ललित मोहन अधिकारी, हेडकांस्टेबल रविन्द्र तोमर, राकेश राणा, कांस्टेबल विशन सिंह चौहान, जितेंद्र राणा शामिल थे।
2025-05-20